नई दिल्ली: सरकार द्वारा 29 जून को अनलॉक 2 की नई गाइडलाइन जारी हुई।
इसमे स्कूल और कॉलेज को 31 जुलाई तक बंद रखने का भी गाइडलाइन दी है।
लेकिन अभी भी कॉलेज में होने वाली परीक्षा पर संशय है क्योंकि कोई भी स्पष्ट जानकारी नही मिली है कि परीक्षा होगी या वो निरस्त होगी।
31 जुलाई तक स्कूल/कॉलेज के शेक्षणिक कार्यो पर रोक है लेकिन परीक्षा पर इसका कोई परिवर्तन नही होगा,क्योंकि UGC ने अभी तक कोई सूचना नही दी है।
आखिरी निर्णय UGC का होगा,लेकिन अगर राज्य सरकार चाहे तो वो अपने राज्य में होने वाली परीक्षा को रोक सकता है जैसे कि महाराष्ट्र और आंध्र प्रदेश में देखा गया है।महाराष्ट्र में परीक्षा को निरस्त कर छात्रों को जनरल प्रमोट किया है।
देश मे विभिन्न जगह होने वाली परीक्षा 2 जुलाई से प्रारंभ होगी लेकिन अभी तक UGC ने सही निर्णय नही लिया है लिहाजा परीक्षार्थी भ्रमित है।
आज 4 बजे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी देश को सम्बोदन करेंगे,इसमे ये उम्मीद लगायी जा सकती है कि परीक्षा की सूचना मिले।
मानव विकास मंत्री रमेश पोखरियाल ने बीते दिनों ट्वीट कर कहा था कि में देश के छात्रों और अभिभावक को खतरे में डालने नही देंगे और कहा कि हम कुछ अच्छा ही करेंगे।
लेकिन इससे परीक्षा निरस्त न कर के परीक्षा पर कोरोना सेफ्टी पर भी फैसला लिया जा सकता है,लेकिन शायद ये जमीनी हालात से वाखिफ नही है।
2 जुलाई से शुरू परीक्षा पर कोई भी निरस्त का निर्णय होता है तो वो सिर्फ 2 दिन में अंदर होगा।
Join Whatsapp Group : Tap On Image For Join
Post a Comment
any problem,let me know us.